अंत समय जब आएगा।

​भुगतान समय से कर लेना

सब धाम समय से कर लेना

है अंत काल तेरा करीब

हर काम समय से कर लेना

मृत्यु विनाश को आएगी

और सर्वनाश कर जाएगी

तेरे आगे तेरे कर्मों को

नोच-नोच कर खाएगी

तू राग क्षमा का गाएगा

हर बार विफल हो जाएगा

देना कितना ही दान मगर

इस बार नहीं बच पाएगा

कांपेगी काया बार-बार

हो जाएगी भय पर सवार

तेरे प्रायश्चित से पहले ही

होगा तुझ पर घातक प्रहार

कपटी मन रंग दिखाएगा

चुपचाप कहीं सो जाएगा

करना उससे अंतिम सवाल

क्या साथ न मेरे आएगा?

यम भी तुझपर यूँ बरसेगा

अंतिम इच्छा को तरसेगा

होगा जब कर्मों का हिसाब 

बिन मौत दिए मर जाएगा

कितना ही कुछ मन में होगा

एक शब्द नहीं कह पाएगा।

30 thoughts on “अंत समय जब आएगा।

Leave a comment